देश - विदेशStateNews

एयर इंडिया की फ्लाइट में आग की घटना, यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित बाहर निकाला गया

दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में मंगलवार, 22 जुलाई को आग लगने की घटना सामने आई। यह विमान हांगकांग से दिल्ली आ रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद जब विमान को गेट पर पार्क किया गया, तभी उसके ऑक्जिलरी पावर यूनिट (APU) में अचानक आग लग गई। राहत की बात रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आग लगने के बाद APU को ऑटोमैटिक सिस्टम के तहत तुरंत बंद कर दिया गया। उस समय यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे। हालांकि विमान को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। फ्लाइट को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और नियामक संस्था को सूचित किया गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट्स में तकनीकी खराबियों की खबरें आई थीं। कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट को उड़ान से पहले रोका गया था, जबकि कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट रनवे से फिसल गई थी। वहीं गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इन घटनाओं के बाद विमान सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

Related Articles

Back to top button