बलौदाबाजार. जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव में आज अचानक ग्रामीण पोत राम सहित 2 अन्य ग्रामीण के मकान और पैरावट में आग लग गई। आग लगने का कारण फिरहाल स्पष्ट नही हो पाया है, लेकिन आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक पोत राम अपने परिवार के साथ एक ही मकान में साथ रहते थे। आग लगने के समय सभी लोग घर के अंदर आराम कर रहे थे. तभी आंगन के बाड़ी में रखे पैरावट से आग लगी और देखते ही देखते आग पूरे मकान में लग गया, गर्मी के दिन होने के चलते आग की लपटें इतनी तेज हो गई, जिसके कारण मकान धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटे देख परिजन घर से बाहर निकले और शोर मचाने लगे । शोर की आवाज पर जुटे ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे,
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद नगर पंचायत कसडोल की दमकल की गाड़ी घटना स्थल पहुंच तब तक एक मकान जलकर राख हो चुका था. वही घर के बाजू दो अन्य घर मे भी आग लग चुका था जिस पर दमकल की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया जा सका ।
जानकारी के अनुसार गरीब परिवार के घर में रखा धान, चावल, गहना, पैसा, कपड़ा बिस्तर जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ चुका हैं। खाने के लिए उन लोगों के पास कुछ नहीं बचा है। हालांकि घटना की सूचना पाकर पटवारी दीपक दास मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहें है, जिससे पीड़ित को राहत मिल सकें।