
भिलाई. होटल से पुलिस ने दो लड़कियों को आरोपियों से आजाद कराया. इस रैकेट में दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी द्वारा काम दिलाने के बहाने लड़कियों को बाहर से बुलाया जाता और इस रैकेट में धकेल दिया जाता था.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से दो नाबालिग युवतियों को होटल में काम दिलाने के नाम पर शहर लेकर आए आरोपी अरूण कुमार उर्फ अमन को पुलिस ने धर दबोचा है. भिलाई के वैशाली नगर थाना प्रभारी विरेन्द्र श्रीवास्तव को फोन पर पीड़िता ने सूचना थी कि उन्हें काम दिलाने के नाम पर लाया गया. लेकिन अब उनसे अनैतिक काम कराने दबाव डाला जा रहा है. इसकी सूचना पीड़िता से मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. आरोपियों के दबाव बनाने से परेशान होकर पीड़िता ने कंट्रोल रूम के माध्यम से वैशाली नगर थाना से संपर्क किया. पाड़िता ने थाना वैशाली नगर को वाइस कॉल, वाइस मैसेज एवं वॉटसेप मैसेज के माध्यम से सूचना दी. पीड़िता द्वारा होटल मे ही एक अन्य लड़की भी आरोपी के द्वारा होटल मे काम के नाम पर दिल्ली से लाई गई थी. जिससे देह व्यापार कराया जा रहा था.