मध्यप्रदेश
Fire In Ac Coach: दुर्ग-उधमपुर ट्रेन की AC कोच में लगी भीषण आग, एक कोच से दूसरे डिब्बे में फैली आग, स्टेशन पर मची अफरातफरी

मुरैना। (Fire In Ac Coach) दुर्ग-उधमपुर ट्रेन की AC कोच में भीषण आग लग गई है. कोच से आग की लपटते उठते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन की AC बोगी देखते-देखते आग की चपेट में आ गई. आग दूसरे बोगी में भी फैल रही है.
बताया जा रहा है कि (Fire In Ac Coach) मुरैना हेतमपुर रेलवे स्टेशन जो कि राजस्थान पर पड़ता है. अचानक हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास बोगी में आग की लपटे उठने लगी. जिसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया. (Fire In Ac Coach) फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है. आग कैसे लगी है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
Bank Account में बैलेंस नहीं, फिर भी मिल जाएंगे 10 हजार रुपए, ये है स्कीम की डिटेल