छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले

सड़क पर चलती बस में आग, बाल-बाल बचे 30 से ज्यादा बच्चे

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में निजी स्कूल की बस में आग लग गई. जिससे हड़कंप मच गया. स्कूल के वार्षिकोत्सव के रिहर्सल के लिए बच्चों को ले जाया जा रहा था इसी दौरान ये घटना हुई.कंडक्टर की मदद से जल्द से जल्द सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. फायर वाटर एक्साटिंग्विशर की मदद से आग को काबू किया. फायरबिग्रेड भी तत्काल मौके पर पहुंच गई, और आग को काबू कर लिया गया. जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टली गई. फिर बच्चों को दूसरी बस से ले जाया गया.

जानकारी के मुताबिक बस में सवार छात्र अशोक पब्लिक स्कूल के थे। जो कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के रिहर्सल के लिए पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित ऑडोटोरियम जा रहे थे। घटना के वक्त बस में ड्राइवर, कंडक्टर के अलावा लगभग 30 बच्चे सवार थे. बस जैसे ही मां भुवनेश्वरी टॉकीज के पास पहुंची बस के इंजन से जोरदार धुंआ निकालने लगा. शहर के सबसे प्रमुख मार्ग होने के कारण घटना के दौरान सड़क में जाम की स्थिति बन गई. स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन ने बताया की शॉर्ट सर्किट के कारण बस से धुआं निकलने लगा था. सभी बच्चे सुरक्षित है.

Related Articles

Back to top button