Fire: धूं-धूं कर जला खलिहान, लाखों का धान जलकर हुआ स्वाहा, किसान के पैरों तले खिसकी जमीन
बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Fire) शॉट सर्किट की घटनाएं काफी बढ़ रही है। इसकी वजह से कई बार बहुत बड़े-बड़े नुकसान हो जाते हैं। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा। बिजली के खंभे में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से धान की खरही और पैरान में आग लग गई। आगजनी में लाखों का धान जलकर खाक हो गया।
Chhattisgarh में 1368 नए मरीज, 2.66 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 7 मरीजों की मौत
(Fire) जानकारी के मुताबिक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के रूमगा गांव के एक किसान के खलिहान में धान की खरही एवं पैरा का ढेर रखा हुआ था। (Fire) जिसमें अचानक आग लग गई। वहीं आग लगने की सूचना पुलिस एवं फायर बिग्रेड को दी गई। ग्रामीणों की मदद से बाड़ी में लगे हुए बोरवेल से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
लेकिन आग तेजी से फैलते ही जा रहा था। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचा धान की आधी खरही जल चुकी था। जेसीबी के मदद से आधी खरही को अलग कर बचाया गया। वहीं एसडीएम एवं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकंलन किए। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।