देश - विदेश

AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, मरीजों को निकाला गया

नई दिल्ली

AIIMS इमरजेंसी वार्ड के पास भीषण आग लग गई है. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आग सोमवार को करीब 11.54 बजे लगी.

हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

इससे पहले जून 2021 को एम्स अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में गेट नंबर 2 के करीब कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल में रात करीब दस बजे आग लगी थी. मौके पर पहुंचीं 26 से ज्यादा गाड़ियों ने देर रात आग बुझाने का काम किया था. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया था. इस आग से स्पेशल कोरोना लैब में रखे सैंपल जलकर खाक हो गए. 

बता दें कि दिल्ली के AIIMS अस्पताल में देशभर से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इतना ही नहीं देश के बाहर से भी लोगों के आने का क्रम चलता रहता है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली AIIMS में हर रोज करीब 12 हजार मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं.

Related Articles

Back to top button