Chhattisgarh

बीड़ी पीने से घर में लगी आग, बुजुर्ग 80 प्रतिशत झुलसा

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोदेखुर्द इलाके में सोमवार सुबह एक भीषण अग्निकांड हो गया। हादसे में लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग धनराज साहू बुरी तरह झुलस गए हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्हें तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धनराज साहू ने बीड़ी पीने के बाद उसे बुझाए बिना सो गए थे। आशंका है कि जलती बीड़ी से बिस्तर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग का अहसास हुआ और उन्हें बाहर निकाला गया, वे 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस चुके थे।

दमकल टीम ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों तक उसका असर महसूस हुआ। इस दर्दनाक हादसे के बाद दोदेखुर्द इलाके में दहशत और दुख का माहौल है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
पुलिस कर रही जांच पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

Related Articles

Back to top button