Raipur रेलवे स्टेशन के आरक्षण भवन में लगी आग, रिजर्वेशन चार्ट और आरक्षण फार्म जलकर खाक, रात 2 बजे के करीब लगी थी आग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण भवन में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आग लग गई। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आगजनी की वजह से स्टोर में रखा रिजर्वेशन चार्ट और आरक्षण फार्म जलकर खाक हो गया। अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
जानकारी के मुताबिक राजकीय रेलवे पुलिस की गश्ती ने 2.20 बजे के करीब आरक्षण भवन से धुंआ उठता दिखा। आग को देख पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तो आग की लपटे अंदर से उठ रही थी। आनन-फानन में उन लाेगाें ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 3 बजे से आग बुझाने का काम शुरू किया।
काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पा लिया था। बताया जा रहा है, यह आग उस स्टोर में लगी थी जहां गाड़ियों के पुराने आरक्षण चार्ट को सुरक्षित रखा जाता है। उसी स्टोर में आरक्षण फार्म के बंडल भी रखे थे। आग से कागज पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए हैं।