छत्तीसगढ़
मारुति कार के शोरूम में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में स्थित मारुति कार के शोरूम में भीषण आग लग गई।मारुति कार शो रूम के सर्विस पार्ट में आग लगने से ऑटो काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गया। शोरूम के वाहन सर्विसिंग करने वाले जगह पर आग लगने से तत्काल सर्विसिंग करने आए गाड़ियों को खाली कराया जा रहा हैं। फिलहाल आग़ लगने का कारण अभी अज्ञात है। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शो रूम को खाली करवा रहे हैं। आगजनी में लाखो रुपए के ऑटो पार्ट और सामग्री को नुकसान पहुंचा हैं। वहीं घंटों बाद दमकल की टीम आग बुझाने के लिएमौके पर पहुंची हैं।