छत्तीसगढ़दुर्ग

जवाहर मार्केट के कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

अनिल गुप्ता@दुर्ग. भिलाई में पावर हाउस के जवाहर मार्केट में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में अचानक से आग लगने के कारण लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। । फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन आग लगने के कारण मार्केट में कुछ देर के लिए अफरातफरी कि स्थिति निर्मित हो गई थी।

जवाहर मार्किट में रात करीब 9 बजे लगी आग के कारण कुछ समय के लिए पूरे मार्किट में एक समय के लिए अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। लेकिन व्यवसायियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुँची। और आग पर किसी तरह से नियंत्रण किया जा सका। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए के कपड़े जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।

ऐसा बताया जा रहा है, कि कुछ लोग गणपति विसर्जन के लिए निकले और डीजे की तेज आवाज के बीच आतिशबाजी करने लगे। इसी बीच एक पटाखा प्रकाश गारमेंट में जा घुसा और वहां चंद मिनट में आग लग गई। व्यापारियों द्वारा दी गई सूचना पर फायर बिग्रेड को बुलाया। और दमकल की तीन गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाई। दुकान मालिक पवन धनवानी ने बताया कि अचानक आग लगी और कुछ समझ नहीं आया। इसी बीच शार्ट सर्किट भी हो गया। वे सभी किसी तरह दुकान से बाहर निकल आए ।लेकिन अपने सामान को नहीं बचा सकें।

Related Articles

Back to top button