मध्यप्रदेश

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग, 13 लोग घायल

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से 13 लोग घायल हो गए हैं. घटना के वक्त मंदिर में होली का जश्न चल रहा था. तभी भस्म आरती के दौरान आग लग गई. जिसमें पुजारी समेत कई और लोग भी घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. आरती के वक्त किसी ने पीछे से पुजारी संजीव पर गुलाल फेंका था. जो आरती पर जाकर गिरा. आशीष पुजारी के अनुसार, गुलाल के केमिकल्स की वजह से आग तेज हो गई और 13 लोग झुलस गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर के गर्भगृह की छत और दीवार पर चांदी की परत चढ़ी है. होली पर यहां गुलाल चढ़ाया जाता है और पुजारी भी एक-दूसरे पर रंग डालते हैं. इन रंगों से गर्भगृह की चांदी की परत वाली दीवार के खराब होने का खतरा था. इसलिए इस बार शिवलिंग के ऊपर प्लास्टिक का फ्लेक्स लगाया गया था. गुलाल के कारण आरती की थाली में जब आग बढ़ी तो वो इस प्लास्टिक के फ्लेक्स तक पहुंच गई. इसके बाद आग और तेज हो गई.

जांच के लिए कमेटी बनेगी

उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों में से कोई भी गंभीर हालत में नहीं है. सभी खतरे से बाहर हैं. सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एक कमेटी इस मामले की जांच करेगी.

Related Articles

Back to top button