देश - विदेश

प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद

नोएडा। सोमवार को प्लास्टिक बैग बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 20 गाड़ियों को बुलाया गया है. हालांकि, आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा की है…

जानकारी के मुताबिक नोएडा फेस-2 में सोमवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी कंपनी में फैल गई. जिसके बाद आनन-फानन में फायर विभाग को सूचना दी गई. मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंच गई हैं. अभी तक आग लगने की वजह से किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है.

प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कंपनी से आग की लपटों के साथ-साथ धुएं का गुबार भी उठ रहा है. वहीं, आग लगने की वजह से आसपास के लोग और कंपनी के लोग घबराएं हुए हैं. हालांकि, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

इधर, सूचना पर नोएडा फेस-2 थाना पुलिस भी पहुंच गई है. पुलिस का कहना है कि एक प्लास्टिक बैग बनाने वाली फैक्ट्री में आग की खबर मिली है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी तक आग लगने के वजहों के बारे में पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा आग लगने से अभी तक किसी भी जनहानि की भी सूचना नहीं है.

Related Articles

Back to top button