नवा रायपुर में सराफा कारोबारी की गाड़ी में आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

रायपुर। नवा रायपुर के बालकों अस्पताल के पास मंगलवार दोपहर सराफा कारोबारी की क्रेटा कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह कार अभनपुर के सराफा कारोबारी योगेश राठी की बताई जा रही है।
राखी थाना प्रभारी ने बताया कि योगेश राठी तीन दिन पहले नवा रायपुर में अपनी गाड़ी की खराबी के कारण इसे बालकों अस्पताल के पास खड़ा करके घर चले गए थे। मंगलवार की दोपहर 11 से 12 बजे के बीच राहगीरों ने कार में धुआँ और आग देखी। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची, तब तक आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि आग इंजन की तरफ से शुरू हुई और शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
राखी थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच शुरू कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही आसपास लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। इसके अलावा वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि इंजन और बैटरी की नियमित जांच करें, ताकि शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचा जा सके।