Sector-6 के बीएमजी स्कूल में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर खाक,

अनिल गुप्ता@ भिलाई। आज देर शाम भिलाई थाना के अंतर्गत सेक्टर 6 बी.एम.जी स्कूल मे आग लग गई। सूचना पर तत्काल फायर कंट्रोल रूम दुर्ग से अग्निशमन कर्मियों को रवाना किया गया।

वहां पहुंचकर फायरब्रिगेड कर्मियों ने स्कूल के रूम में लगी आग को बड़ी मशक्कत से बुझाया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है. स्कूल में रखें लगभग दो लाख का सामान जलकर राख हो गया। वही काफी देर बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग को दूसरे रूम की तरफ बढ़ने से रोका।

Exit mobile version