यूनिवर्सिटी में ‘आजाद कश्मीर’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ की पेंटिंग, FIR दर्ज

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में दीवार पर ‘आजाद कश्मीर’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ की पेंटिंग बनाई गई है। यह पेंटिंग तब बनाई गई जब 10 मार्च को यूनिवर्सिटी में एग्जाम चल रहे थे। इसके बाद पुलिस ने कैंपस में सादे कपड़ों में पहुंचकर जांच शुरू की।
इस मामले में वामपंथी छात्र संगठनों के समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़े हुए हैं। पेंटिंग यूनिवर्सिटी के गेट नंबर तीन के पास दीवार पर बनाई गई थी, जिसमें ‘फासिस्ट ताकतों को खत्म किया जाना चाहिए’ भी लिखा था। हालांकि, पेंटिंग बनाने वाले संगठन का अभी तक पता नहीं चल सका है।
वामपंथी संगठन SFI का बयान
वामपंथी संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेता अभिनब बसु ने कहा कि उनका संगठन अलगाववाद का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि उनका विरोध भाजपा शासित राज्यों में हो रहे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों का है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और TMC नेता ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि वे किसी भी प्रकार के पोस्टर या भित्तिचित्र के खिलाफ हैं, जो अलगाववादी विचारों का समर्थन करते हैं। पेंटिंग में ‘आजाद कश्मीर’, ‘फ्री फिलिस्तीन’ के अलावा ‘लद्दाख’, ‘मणिपुर’, और ‘हसदेव’ का भी उल्लेख किया गया है।
बीते दिनों हुआ था प्रदर्शन
कुछ दिन पहले 1 मार्च को यूनिवर्सिटी में वामपंथी विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार और एक अन्य वाहन में कथित टक्कर हुई थी। इस हादसे में दो छात्र घायल हो गए थे। मंत्री, प्रोफेसर और TMC नेता ओमप्रकाश मिश्रा के खिलाफ हिंसा से जुड़े मामले में FIR भी दर्ज की गई थी।