Uncategorized

साजा विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज

साजा। विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया गया है । घटना 13 अक्टूबर की हैं। आदिवासी युवक मनीष मंडावी की शिकायत पर  14 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया। इस मामलें में साजा पुलिस थाने में इस एफआईआर में बीएनएस की धारा के तहत  मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में कृष्ण साहू समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बता दे कि आदिवासी समाज ने इस घटना को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए साजा टीआई पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया था। साथ ही विधायक पक्ष से  विधायक पक्ष से समझौता करने का दबाव बनाने जैसे आरोप लगाए गए थे। इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस भी थी। साजा विधानसभा के युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष कुंजेश्वर वर्मा ने भी एफआईआर नहीं होने पर आंदोलन किए जाने की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button