कारोबारी गोयल के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। रायपुर स्थित ‘शेरा डिज़ाइन्स स्टूडियो’ के संचालक सिद्धार्थ गोयल और आदित्य गोयल के खिलाफ ओडिशा के केसिंगा में एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत केसिंगा के निवासी सुनील गोयल ने की है।

शिकायतकर्ता सुनील गोयल ने अपने बेटे की शादी के लिए ‘शेरा डिज़ाइन्स स्टूडियो’ से डिजाइनर सूटअप ऑर्डर किए थे। ट्रायल के दौरान कपड़ों में कई खामियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के लिए अल्ट्रेशन के लिए भेजा गया। फरवरी 2025 में, सुनील गोयल ने रायपुर जाकर पूरा भुगतान किया और कपड़े लिए।

घर लौटकर जब कपड़े पहने गए, तो पहले बताई गई खामियां दूर नहीं की गई थीं। स्टूडियो में शिकायत करने पर बुरा व्यवहार किया गया। इन घटनाओं के बाद, सुनील गोयल ने केसिंगा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने सिद्धार्थ गोयल और आदित्य गोयल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 296, 318(2), 351(2) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है।

Exit mobile version