ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर विवेक अग्निहोत्री पर FIR, बढ़ीं मुश्किलें

दिल्ली। फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। कोलकाता में हाल ही में लॉन्च किए गए ट्रेलर के बाद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके दादा का गलत चित्रण किया गया है।

शांतनु का कहना है कि ट्रेलर में उनके दादा गोपाल मुखर्जी को ‘एक था कसाई गोपाल पाठा’ के रूप में पेश किया गया है, जबकि वे पेशे से कसाई नहीं थे। उनका दावा है कि गोपाल मुखर्जी एक पहलवान और अनुशीलन समिति के प्रमुख सदस्य थे, जिन्होंने 1946 में मुस्लिम लीग के दंगों को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने डायरेक्टर को कानूनी नोटिस भेजते हुए माफी की मांग की है।

शांतनु ने आरोप लगाया कि फिल्म का चित्रण परिवार और समुदाय की भावनाओं को आहत करता है। उन्होंने कहा कि उनके दादा स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा थे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों से प्रभावित थे। ऐसे में उन्हें कसाई या ‘पाठा’ कहना अपमानजनक है।

कोलकाता में 16 सितंबर को हुए ट्रेलर लॉन्च पर भी जमकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी और विवेक अग्निहोत्री व उनकी पत्नी पल्लवी जोशी को सुरक्षा दी गई। अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने ट्रेलर लॉन्च रोकने की कोशिश की, जबकि फिल्म में ऐसी कोई आपत्तिजनक बात नहीं है। फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 1946 के हिंदू-मुस्लिम दंगों और बंगाल विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button