छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

नेपाल के पीएम जैसे हालात कर देंगे… सूरजपुर में सरपंच से मारपीट, 2 पर FIR

सूरजपुर। जिले के भैयाथान जनपद क्षेत्र में खांडापारा सरपंच रामधारी के साथ मारपीट और धमकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सरपंच संघ ने इस घटना के खिलाफ अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर FIR दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बसकरपारा ग्रामीणों ने प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित भास्कर पारा कोल माइंस में कथित अवैध उत्खनन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि बिना ग्रामसभा की अनुमति के खनन कार्य चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी से ग्रामसभा प्रस्ताव की प्रति मांगी। हंगामे के बाद कंपनी ने प्रस्ताव की कॉपी प्रदर्शनकारियों को सौंपी।

इसी दौरान माहौल बिगड़ गया। प्रदर्शन में शामिल नरेंद्र साहू ने सरपंच रामधारी को धमकी दी कि उनके “नेपाल के प्रधानमंत्री जैसे हालात कर देंगे और गांव छोड़कर भागना पड़ेगा।” इसके बाद विवाद बढ़ा और कुछ लोगों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। बताया जा रहा है कि इस दौरान मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घटना के विरोध में सरपंच संघ ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने न सिर्फ खांडापारा बल्कि आसपास के गांवों में भी आक्रोश का माहौल बना दिया है। सरपंच संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलेभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button