
अनिल गुप्ता@दुर्ग. भिलाई के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की दूषित भोजन से मौत होने के बाद जहाँ एक तरफ पुलिस ने संचालको के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। तो वही प्रबंधन और निजी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही के बाद अब नगर निगम प्रशासन भी प्रबंधन को हॉस्टल खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।
रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज और वेद हॉस्टल में दो दिन पूर्व एक छात्रा की मौत और 40 बच्चे को फ़ूड पॉइजिनिग की शिकायत के बाद पुलिस ने रस्तोगी कॉलेज के संचालक शशांक रस्तोगी और हॉस्टल के संचालक माणिकलाल राठौर के विरुद्ध 304 ए का अपराध दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव का इस मामले में कहना है, की चूंकि इस प्रकरण में कामिनी नामकी एक छात्रा की दूषित भोजन से मौत हुई थी। इसलिए सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार अपराध पंजीबद्ध किया गया है। और जांच के बाद अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की संभावना है
दो दिन पूर्व रस्तोगी कॉलेज से 40 बच्चे को फ़ूड पॉइजनिंग के मामले के उजागर होने के बाद इधर भिलाई नगर निगम ने भी हॉस्टल को खाली कराये जाने का नोटिस जारी कर दिया है। निगम महापौर निरजपाल का कहना है, की रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज के 6 हॉस्टल शहर में संचालित है और इन सभी हॉस्टलों में एक ही मेस से खाना बच्चों तक पहुंचाया जाता है। दूषित भोजन और पानी को लेकर रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ निगम प्रशासन भिलाई के द्वारा संचालक को नोटिस थमाया गया है, जिसके तहत तत्काल प्रभाव से महज तीन दिनों में बच्चों को हॉस्टल से दूसरी जगह शिफ्ट कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिये गए हैं ।