मनेंद्रगढ़। छत्तीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के भांजों द्वारा झगराखांड थाना परिसर में युवक से मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में इसे ट्वीट किया, तो बडा मुद्दा हो गया। इस मामले में अब झगराखांड थाने में मंत्री के भांजों सहित चार लोगों पर केस दर्ज हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।
पुलिस बनी थी मूकदर्शक
23 फरवरी की रात को झगराखांड थाने में मोहम्मद इंसाफ उर्फ बिल्लू (33) एक मामले में शिकायत करने पहुंचे थे। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के भतीजे उमेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल के साथ दो अन्य युवक थाने पहुंचे। थाने में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के सामने ही मंत्री के भांजों ने दो साथियों के साथ मोहम्मद इंसाफ को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घटना के दौरान पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनें रहे।
यह था पूरा मामला
झगराखांड के बाजार में 23 फरवरी को जलाउद्दीन और शाहरुख के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्ष अपना FIR दर्ज कराने झगराखांड थाने पहुंचे थे। जलालुद्दीन के साथ मो. इंसाफ थाने पहुंचा था। वहीं शाहरुख के पक्ष में मंत्री के भांजे उमेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल और साथी पहुंच गए। थाने में शाहरुख के साथ मंत्री के भांजों की कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन्होंने युवक को पीट दिया।
मामले में भूपेश बघेल के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस सक्रिय हुई। मोहम्मद इंसाफ इंसारी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने मंत्री के भांजे उमेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल सहित अनिल सिंह और देवनारायण के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत FIR दर्ज की है।
एमएसीबी के कांग्रेस नेताओ ने आरोप लगाया है, कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के भांजे आए दिन विवाद और लोगों से मारपीट करते हैं। पहले भी कई लोगों से मारपीट की गई है, लेकिन शिकायत करने से भी लोग डरते हैं। चूंकि मामले का वीडियो सामने आया और थाने में मंत्री के भांजे गुंडागर्दी करते दिखे, जिसके बाद FIR दर्ज हो सकी है।