वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा सहयोग केंद्र में सुनी कार्यकर्ताओं की समस्याएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बने “सहयोग केंद्र” का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता और संगठन के हर स्तर पर संवेदनशील शासन के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हर मुद्दे के प्रति सजग और सक्रिय है। आमजन और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद
मंत्री चौधरी ने सहयोग केंद्र में आए पार्टी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके क्षेत्र से जुड़े प्रशासनिक, राजस्व, शिक्षा और जनकल्याण संबंधी मुद्दों को सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाए। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के बीच संवाद ही सशक्त संगठन और उत्तरदायी शासन की नींव है।
सहयोग केंद्र बना समाधान का माध्यम
भाजपा द्वारा स्थापित “सहयोग केंद्र” पार्टी और जनता के बीच पुल का कार्य कर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह केंद्र जनता की आवाज़ सरकार तक पहुंचाने में मददगार है और शासन में पारदर्शिता तथा जवाबदेही बढ़ा रहा है। इस अवसर पर सहयोग केंद्र प्रभारी सच्चिदानंद उपासने और प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि केंद्र के माध्यम से रोजाना बड़ी संख्या में शिकायतें और सुझाव प्राप्त होते हैं, जिनमें से अधिकांश का समाधान स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।
जनता की भागीदारी पर जोर
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की जमीनी क्रियान्वयन स्थिति की निगरानी करें और जरूरत पड़ने पर संबंधित विभागों का ध्यान दिलाएं। उन्होंने कहा, “हमें ऐसा शासन देना है जिसमें प्रत्येक नागरिक को यह अनुभव हो कि उसकी समस्या सुनी जा रही है और उसका समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।”