
नितिन@रायगढ़। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के तहत पार्षद और महापौर पद के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इसी बीच राज्य के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी और रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों ने मतदान करने के बाद जनता से भी अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
बता दें कि सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने भी मतदान प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की तैयारी की है।