छत्तीसगढ़राजनांदगांव

पुलिस के डर से बदल रही थी ठिकाना, आखिरकार शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाली फरार महिला पकड़ाई

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। मत्स्य विभाग में केज कल्चर की स्थापना के लिए 2 करोड़ 16 लाख रुपए की अनुदान राशि में घोटाला करने वाली फरार मत्स्य विभाग की सहायक संचालित को आखिरकार पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ‌महिला पर विभाग के कर्मचारी एवं रिश्तेदारों के नाम से सरकारी राशि का घोटाला करने का आरोप लगा है। हैरत की बात‌ यह ही कि मामला पुलिस में जाने के बाद फरार महिला जगह-जगह ठिकाने बदल कर रह रही थी।‌

आपको बता दें कि 4 जुलाई 2024 को प्रार्थी सुदेश कुमार साहू, वर्तमान सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव ने सिटी कोतवाली थाने में
लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई। आवेदन में हितग्राही भुवन लाल द्वारा मछली पालन विभाग राजनांदगांव को तत्कालीन सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव गीतांजली गजभिए ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर योजना में प्राप्त राशि का दुरूपयोग की है। संबंधी शिकायत दिया गया था। शिकायत आवेदन की मछली पालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच कार्यवाही की गई। जांच में गीतांजली गजभिए तत्कालीन सहायक संचालक मछलीपालन राजनांदगांव द्वारा विभागीय कार्य (केज कल्चर मछलीपालन) के लिए शासन से स्वीकृत हुई राशि दो करोड सोलह लाख रूपये में हितग्राहियों के कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्रशासन को गुमराह किया और स्वीकृति प्राप्त करते हुए विभाग को प्राप्त अनुदान राशि में अनियमितता एवं राशि का दुरूपयोग किया। इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद से उक्त महिला अपने तुलसीपुर वाले घर पर नहीं थी। ‌पतासाजी के लिए टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित टीम भिलाई, धमतरी, रायपुर, एवं बिलासपुर में कैम्प कर पता शादी कर रही थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की फरार महिला बिलासपुर में है। ‌पुलिस की टीम ने वहां घेराबंदी करके आरोपी महिला गीतांजलि गजभिए पति नरेंद्र गजभिए उम्र 47 साल निवासी तुलसीपुर बख्तावर चाल को हिरासत में लिया। ‌महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।‌ आज शाम उक्त फरार महिला आरोपी को राजनांदगांव के न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button