गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल संपन्न, IG, कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अम्बिकापुर गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल संपन्न हो चुका है । 2 मिनट कार्यक्रम का प्रयास किया गया। स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ,कलेक्टर सरगुजा ,पुलिस अधीक्षक सरगुजा, के अलावा जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारी के साथ-साथ कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच करते हुए जायजा लिया गया।

हम बता दें कोविड-19 के बाद भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें सभी स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ आम नागरिक भी भारी संख्या में मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version