धमतरी

Fighting with the team of the corporation: निगम की टीम के साथ जमकर मारपीट, कब्जा हटाने के लिए निगमकर्मी पहुंचे थे गांव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, हिरासत में महिलाएं, Video

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Fighting with the team of the corporation) जिले में अवैध कब्जा हटाने गई निगम की टीम के साथ जमकर मारपीट हुई, लेकिन समय रहते टीम के साथ गए पुलिसकर्मियों ने स्थिति को काबू में कर लिया. दरअसल शहर के नवा गांव वार्ड में पानी टंकी का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए प्रशासन ने वार्ड में ही एक एकड़ की जमीन निगम को अलॉट की है, लेकिन इस जमीन पर किसी वार्डवासी ने कब्जा कर रखा है और उस पर खेती कर रहा था.

Industries evaded GST worth crores:जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा, राजधानी के श्यामजी इंडस्ट्रीज ने 7 करोड़ से अधिक की चोरी, GST और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने की कार्रवाई, मौके से कई दस्तावेज जब्त

(Fighting with the team of the corporation) जब निगम की टीम पहुँची तो कार्रवाई रोकने के लिए महिलाओं को जेसीबी के सामने कर दिया गया. यही विवाद शुरू हुआ जो मारपीट में बदल गया, काफी देर तक झूमा झटकी होती रही. इसके बाद महिला पुलिस कांस्टेबलों ने मोर्चा संभाला और हंगामा मचाने वाली महिलाओं को हिरासत में लिया गया.

(Fighting with the team of the corporation) महिलाओं का दावा था कि जमीन उनकी है, जबकि वार्ड पार्षद और निगम का दावा है कि ये जमीन कलेक्टर ने विधिवत रूप से निगम के नाम की है।

Related Articles

Back to top button