गुजरात में फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट की मौत; दूसरा गंभीर

जामनगर। गुजरात के जामनगर में बुधवार रात करीब 9.30 बजे वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद यह विमान जामनगर सिटी से करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के खुले मैदान में गिरा।
हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में एक पायलट इजेक्ट होने में सफल रहा, लेकिन दूसरा पायलट विमान में फंसा रह गया। हादसे के बाद प्लेन के कई टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पायलट की मदद की। फिर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। घायल पायलट का नाम मनोज कुमार सिंह है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद जामनगर एसपी, डीएम और एयरफोर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
खुले मैदान में हुआ हादसा
जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया कि हादसा खुले मैदान में हुआ है और नागरिक इलाकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना के बाद विमान में लगी आग को फायर बिग्रेड ने बुझा लिया। यह पहला मामला नहीं है, जब जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ हो। इससे पहले, 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला के पास भी एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था। उस हादसे में भी पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था।