देश - विदेश

इंसाफ की लड़ाई… हावड़ा ब्रिज पर उग्र हुए छात्र, तोड़ दी लोहे की दीवार… लाठी, डंडे , आंसू गैस के बाद पानी की बौछारें

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात हैं. प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस वाटर कैनन की मदद से उन्हें पीछे धकेल रही है. हालांकि, पानी की तेज बौछारें पड़ने और पीछे धकेले जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी दोबारा उठकर फिर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर भारी तादाद में पुलिसबल तैनात है. आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को लाठी की मदद से भी खदेड़ा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button