दुर्ग
Bhiali: प्लांट में काले धुएं का गुबार, भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग, मची अफरा-तफरी

भिलाई। (Bhiali) भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग लग गई है। बीएसपी के स्टील प्लांट के रिफेक्ट्री मटेरियल प्लांट 2 में भीषण आग लग गई है। सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। तकरीबन आंधे डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। (Bhiali) कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
(Bhiali) RMP-2 के किल्लन में बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे आग लगने के कारण BSP में हादसा हुआ है। वहां कच्चे लाइम स्टोन को पक्के में कन्वर्ट किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ईधन के केबल में शार्ट सर्किट हुआ और जमीन से करीब 40 फीट ऊपर आग लग गई।
इसके साथ ही प्लांट में काले धुएं का गुबार भर गया और वहां अफरा-तफरी मच गई। फायरकर्मियों ने किसी तरह ऊपर जाकर आग पर काबू पाया।