रायपुर

Raipur: जी सुन लें! किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए तो और तेज होगी लड़ाई’, पूर्व मुख्यमंत्री का शायराना ट्वीट

रायपुर। (Raipur) किसानों के समर्थन और कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपा ने बूढ़ा तालाब पर प्रदर्शन किया।

(Raipur) जिसको लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर धरना प्रदर्शन की फोटो शेयर करते हुए शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि “नूर की एक किरण जुल्मत पर भारी होगी। रात इनकी ही सही, सुबह हमारी ही होगी”।

Chhattisgarh: सीएमओ पर गिरी गाज, एक लापरवाही पड़ गई भारी, मंत्री ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

(Raipur) किसानों से किए गए हर विश्वासघात का जवाब  सरकार से अन्नदाता ही लेंगे। जी सुन लें! किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए तो यह लड़ाई और तेज होगी। आरंभ है, प्रचंड है!

BJP का विरोध प्रदर्शन, मांगों को नहीं मानने पर दे डाली ये चेतावनी

Related Articles

Back to top button