देश - विदेश
Karachi यूनिवर्सिटी के पास फिदायीन हमला, 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत, आत्मघाती हमले की बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

कराची। पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में हुए धमाके में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बस का चालक भी शामिल है. इस पूरी घटना को एक बुर्के वाली महिला ने अंजाम दिया. कराची यूनिवर्सिटी में हुए इस धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पाकिस्तान में हुए इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. बलूच लिबरेशन आर्मी एक विद्रोही समूह है और पाकिस्तान की सरकार पर अत्याचार का आरोप लगाता रहा है.
बीते एक सालों में पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं. यह तीसरा मौका है जब पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया है. बीते साल 13 जुलाई को खैबर पख्तूनख्वा में हुए अटैक में 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी.