जशपुर में विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई जेल

जशपुर। जिले में ऑपरेशन आघात के तहत तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम अंकिरा में एक महिला को 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला का नाम राखी सिंह है, जो अपने घर में शराब छिपाकर रखे हुए थी और अवैध रूप से बिक्री कर रही थी।
थाना तुमला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अंकिरा निवासी राखी सिंह अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर महिला पुलिस बल के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला के घर की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर रखी गई शराब बरामद की गई।
जब पुलिस ने शराब रखने और बेचने के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की, तो महिला कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकी। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 6750 रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने 20 लीटर शराब जब्त करते हुए महिला के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोप सही पाए जाने पर राखी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। समाज में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी।