
कोटा. बिलासपुर के कोटा रेंज के बेलगहना इलाके के तुलुफ में एक मादा तेंदुआ की ट्रेन से कटी लाश मिली. कोटा रेंज के वन विभाग के एसडीओ ललित दुबे ने बताया कि ”शनिवार सुबह जब वन विभाग की टीम गश्त में निकली थी. तब ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी उन्हें दी. जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पहुची तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर तेंदुए की दो टुकड़ों में बटी लाश पड़ी हुई थी.’
वन विभाग से मृत मादा तेंदुए का पोस्टमार्टम के लिए 3 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुँची है. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार करेगी.