बिलासपुर फैमिली कोर्ट में महिला वकील की गुंडागर्दी, क्लाइंट को बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील द्वारा अपने ही क्लाइंट और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

10 जुलाई को कोर्ट परिसर में हुए इस विवाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें वकील लीना अग्रहरी ने महिला क्लाइंट सुमन ठाकुर की मां को धक्का देकर गिरा दिया और उसकी बेटी सुमन के बाल पकड़कर घसीटने लगीं। वहीं सुमन के भाई मुकुंद ठाकुर का टी-शर्ट पकड़कर धमकाने की भी तस्वीरें वायरल हुई हैं।

वकील पर पैसे लेकर केस नहीं लड़ने का आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि वकील ने फीस लेने के बाद भी केस लड़ने से इनकार कर दिया। जब इस पर आपत्ति जताई गई, तो वकील ने हाथापाई शुरू कर दी। पीड़िता की मां सावित्री देवी हृदय रोगी हैं और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी। उन्हें भी वकील ने धक्का देकर गिरा दिया। घटना का वीडियो बनाने पर वकील ने सुमन के भाई का कॉलर पकड़ा और मोबाइल छीनने की कोशिश की।

कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल

घटना के दौरान पुलिसकर्मी और महिला पुलिस मौके पर मौजूद थे, लेकिन वे वकील की गुंडागर्दी रोकने में असमर्थ रहे। कोर्ट परिसर में अन्य वकीलों की भी भीड़ जमा हो गई, जिनमें अधिकतर लीना के पक्ष में खड़ी नजर आईं। थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया। बता दें कि इससे पांच दिन पहले भी एक महिला वकील पर मारपीट का आरोप लगा था। वकीलों की बढ़ती दबंगई से कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version