देश - विदेश

महिला वकील ने SSP दफ्तर में की आत्मदाह की कोशिश, उत्पीड़न पर कार्रवाई नहीं होने से थी नाराज

बरेली। यूपी के बरेली में उत्पीड़न की शिकायत के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज एक महिला वकील ने आत्मदाह की कोशिश की. महिला एसएसपी दफ्तर के कैंपस में पहुंची और खुद पर तेल डालकर आग लगाने लगी. हालांकि इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसे बचा लिया. महिला की बहन ने बताया कि ग्राम प्रधान के कामों की शिकायत करने के बाद उसे लगाताार परेशान किया जा रहा था.

महिला वकील की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली शबीन बी के रूप में हुई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें और उनकी बहनों को गांव के प्रधान द्वारा परेशान किया जा रहा था.’ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ग्राम प्रधान पर लगाया परेशान करने का आरोप

वहीं आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला वकील की बहन आंचल खान ने बताया कि पीड़िता ने ग्राम प्रधान के कार्यों की शिकायत कई सरकारी विभागों में की थी. आंचल खान ने कहा, ‘ इससे ​​नाराज होकर ग्राम प्रधान और उनके भाई मेरे और मेरी बहनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियाँ करते थे.’

Related Articles

Back to top button