नई दिल्ली। अमेरिकी व्यवसायी एलन मस्क ने मंगलवार को ट्विटर पर ब्लू टिक इस्तेमाल करने के लिए फीस लगाने से जुड़ी जानकारी दी है.
ट्विटर अपनी शुरुआत से ही प्रतिष्ठित व्यक्तियों और संस्थाओं को ब्लू टिक देता आया है. धीरे-धीरे सोशल मीडिया की दुनिया में ये प्रतिष्ठा का मानक बन चुका है.
लेकिन ट्विटर इसके लिए किसी तरह की कीमत नहीं वसूलता है. लेकिन मस्क के ट्विटर ख़रीदने के बाद ख़बरें आ रही थीं कि वह इसे एक पेड सर्विस में बदल सकते हैं.
अमेरिकी लेखक स्टीफ़न किंग ने इन्हीं ख़बरों पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है – ‘मुझे ब्लू टिक के लिए हर महीने 20 डॉलर की राशि ख़र्च करनी होगी? इसकी जगह उन्हें हमें पैसे देने चाहिए. अगर इसे अमल में लाया गया तो मैं यहां से एनरॉन की तरह चला जाऊंगा.’