पड़ोसी दुकानदार की प्रताड़ना से तंग आकर एसिड पीकर आत्महत्या कर ली. ये घटना शाजापुर के पटवारी कालोनी की है. इस युवक ने आत्महत्या करने पहले से अपना वीडियो भी बनाया था. जिसमें उसने बताया कि मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पड़ोसी राकेश राठौर और गोलू राठौर है जो मुझे डराते थे कि तेरी दुकान बंद करा देंगे. ये पूरा वीडियो 59 सेकेंड का है. जिसमें उसने पड़ोसी दुकानदार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. युवक की मौत के बाद समाज के लोगों ने शांति वन के सामने शहरी हाईवे पर चक्का जाम कर दिया.
पटवारी कालोनी निवासी विजय पिता कैलाश नारायण कुशवाह की बस स्टैंड पर ॐ शांति भोजनालय के नाम से दाल बाफले की दुकान है, उसके पड़ोस में राकेश और गोलू की वैष्णव भोजनालय के नाम से दाल बाफले की दुकान है. ग्राहकों को लेकर आए-दिन इनके बीच विवाद होते रहते थे. दोनों भाई मिलकर इसे दुकान बंद करने की धमकी देते थे.दोनों भाई इसकी दुकान बंद करवाने के पीछे पड़े हुए थे और मृतक से आए दिन विवाद करते थे.
दोनों भाइयों की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार रात को युवक ने वीडियो बनाया और एसिड पीकर सो गया. सुबह जब युवक को उठाने के लिए परिजन गए तो पूरी घटना का पता चला. जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके बाद मृतक के परिजनों सहित समाज के लोगों ने शहरी हाईवे पर चक्काजाम करके दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाबुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है.