छत्तीसगढ़सूरजपुर

फंदे से झूला डॉक्टर, जीवन से तंग होकर उठाया खौफनाक कदम

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर में एक चिकित्सक ने अपने घर में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रतापपुर पूर्व बीएमओ और चिकित्सक अखिलेश वर्मा अस्पताल से ड्यूटीके बाद घर पहुंचे। फिर कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें जीवन से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है । बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।

दरअसल प्रतापपुर पूर्व बीएमओ और चिकित्सक अखिलेश वर्मा अस्पताल से ड्यूटी करने के बाद घर पहुंचे। फिर कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गए। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नही निकले। तब लोगों ने कमरे में झांककर देखा तो डॉक्टर का शव फंदे से लटके थे। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।

Related Articles

Back to top button