छत्तीसगढ़
Chhattisgarh विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरूआत, दिवंगत हस्तियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत होगी। पिछले सत्र से अब तक दिवंगत हुए प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य रमेश वलर्यानी, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य मदन सिंह डहरिया और भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सीएम भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2021-22 के तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। करीब 6000 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा। 25 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। बजट सत्र के लिए विधायकों ने 1682 सवाल लगाए हैं।
विपक्ष की ओर से 10 काम रोको प्रस्ताव दिया गया है, जबकि विधायकों ने 7 अशासकीय संकल्प की सूचना भी भेजी है। बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार है ।