राजधानी में बदमाशों का खौफ,सैलून में घुस कर कैची और ब्लेड से हमला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. राजधानी में बदमाशों का खौफ बढ़ गया है. इधर डीडी नगर इलाके के सैलून में कैची और ब्लेड से हमला करने वाले दो आरोपिओं कों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला डीडी नगर इलाके रायपुरा बाजार चौक का हैं. दोनों आरोपी पेशे से निगरानी बदमाश है. 2 आरोपियों में से एक नाबालिग है. इस प्राणघातक हमले में 3 लोग घायल हो गए थे.

घटना के बाद बाजार में पड़ोसी दुकानदारों की भीड़ बढ़ती देख दोनों बदमाश ओम दुबे और एक अन्य आरोपी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया था.

इसमें से एक आरोपी ओम दुबे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Exit mobile version