छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

ओवरलोड रेत विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, धनवार में पांचवे दिन भी जारी

आनन्द मिश्रा @बलरामपुर. छत्तीसगढ़ सीमा पर बसे धनवार जो कि उत्तर प्रदेश राज्य को छूता है. छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम सीमा जिला बलरामपुर के अंतिम छोर अंबिकापुर से बनारस मुख्य मार्ग पर रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत उत्खनन और ओवरलोड रेत परिवहन करने से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अवैध रेत उत्खनन रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद इन्हे प्रशासन का भय नहीं है, और लगातार अवैध रेत उत्खनन करते हुए ओवरलोड रेत परिवहन किया जा रहा है। जिसको लेकर परिवहन जांच चौकी धनवार बार्डर पर पूर्व जिला सदस्य धीरज सिंह देव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ ओवरलोड रेत को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। जिसका आज पाँचवा दिन है।

Related Articles

Back to top button