देश - विदेश

Corona Effect: परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक बेटे का अंतिम संस्कार कर पिता लौटे घर, दूसरे की घर में मिली लाश…..

नई दिल्ली। (Corona Effect) कोरोना की दूसरी लहर अब गांवों में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं.  अब गांवो से दिलदहला देने वाली तस्वीर सामने आ रही है. नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव में क पिता ने अपने दोनों बच्चों को कोरोना की वजह से खो दिया. हालात ऐसे हो गए हैं कि एक ही गांव में कई लोग कोरोना से जान गवां रहे हैं. ताजा मामला बेटे को मुखाग्नि देकर आए तो दूसरे की मिली घर में लाश

(Corona Effect) नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव मे एक बेटे को मुखाग्नि देकर श्मशान से लौटे पिता ने ख्वाब में भी नही सोचा होगा कि थोड़ी देर बाद उन्हें दूसरे बेटे को भी कंधा देना होगा. लेकिन जो नहीं सोचा था, वहीं हुआ और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. (Corona Effect) जलालपुर गांव मे रहने वाले अतर सिंह के बेटे पंकज की अचानक मौत हो गई. बेटे को मुखाग्नि देकर सभी घर पहुंचे ही थे कि दूसरे बेटे दीपक ने दम तोड़ दिया. वो भी कोरोना से ही जंग लड़ रहा था. जवान बेटों का जनाजा देखने वाली मां पूरी तरफ से टूट गई हैं और लगातार बेहोश हो रही हैं.

Related Articles

Back to top button