ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

एअर इंडिया हादसे की औपचारिक जांच की मांग, मृत पायलट के पिता ने उठाए सवाल

मुंबई। एअर इंडिया की 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट एआई171 को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस हादसे में 241 यात्रियों समेत 260 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में दिवंगत पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता, 91 वर्षीय पुष्कराज सभरवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को 29 अगस्त को पत्र लिखकर मामले की औपचारिक और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुष्कराज ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों ने रिपोर्ट के चुनिंदा हिस्से मीडिया में लीक किए, जिससे उनके बेटे की प्रतिष्ठा धूमिल हुई। उन्होंने कहा कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुमित मानसिक दबाव में थे और आत्महत्या के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने इस दावे को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स ने परिवार को मानसिक पीड़ा दी है।

उन्होंने 12 जुलाई को पेश की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को अपूर्ण और भटकाने वाली करार दिया। उनके अनुसार, रिपोर्ट में हादसे की असली वजह नहीं बताई गई और न ही कोई ठोस निष्कर्ष सामने आया। उल्टा इसमें पायलट पर सवाल उठाए गए और विमान निर्माता कंपनियों को क्लीन चिट दे दी गई।

पुष्कराज ने कहा कि इतने बड़े हादसे में जिम्मेदारी तय करना बेहद जरूरी है, ताकि मृतकों के परिवारों को न्याय मिल सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि औपचारिक जांच से ही सच्चाई सामने आएगी और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सकेगा। इस पूरे मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related Articles

Back to top button