छत्तीसगढ़रायगढ़

मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी, 6 से 22 जनवरी के बीच चलेगा कार्यक्रम

नितिन@रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कलेक्ट्ररेट सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रेस कर्मियों को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके तहत 6 जनवरी से 22 जनवरी के बीच कार्यकम चलेगा।

कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 6 जनवरी 2024 को जिले के सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।

इसके साथ ही मतदाता सूची में संशोधन अंतर्गत नाम जोड़ने,हटाने एवं स्थानांतरण के कार्य हेतु जिले के सभी मतदान केद्रों में विशेष शिविर के आयोजन के संबंध में जानकारी दी एवं आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री गोयल ने वोटर हेल्पलाइन एवं नवीन मतदाताओं को जोड़ने के संबंध में फार्म 6 फॉर्म 7 एवं फार्म 8 के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। चर्चा के दौरान श्री गोयल ने प्रेस के साथियों का सुझाव भी लिया।

कलेक्टर रायगढ़ के अनुसार प्रशासन ने जिले के उन बूथों को भी चिन्हांकित किया है जहां वोटिंग का प्रतिशत कम रहा है। इन बूथों के जिला प्रशासन स्कूल और कालेज के छात्रों के माध्यम से प्रभात फेरी तथा अन्य उपक्रमों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। ताकि वोटर लिस्ट में अधिक से अधिक लोगों का नाम जुड़ पाए और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने आए।

Related Articles

Back to top button