इज्जत के खातिर हत्यारा बना पिता…बेटी की बेरहमी से हत्या, फिर शव के किए कई टुकड़े

बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया हैं. जहां इज्जत की खातिर एक बाप ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर उसके लाश के कई टुकड़े कर दिए. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था. उसने कई बार बेटी को समझाया पर वह नहीं मान रही थी. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया. फिर टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात मोतीपुर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मटेही गांव में हुई. यहां रहने वाले नईम खान की 17 वर्षीय बेटी खुशबू का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले युवक से चल रहा था. 

Exit mobile version