सुशासन तिहार में समस्याओं का त्वरित समाधान, जनता को मिल रही राहत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे सुशासन तिहार-2025 अभियान के पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण तेजी से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिकों की समस्याओं का समाधान पारदर्शिता और गंभीरता से किया जा रहा है।
नारायणपुर के वार्ड क्रमांक 10 में स्ट्रीट लाईट की सुविधा अब मुहैया कराई गई है, जिससे इलाके में रोशनी का संकट हल हुआ है। इसके अलावा, कई आवेदकों को आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, और लर्निंग लाइसेंस भी जारी किए गए हैं।
बस्तर जिले के शम्भूनाथ कश्यप को उनके राशनकार्ड में पत्नी और बेटे का नाम जोड़ने के लिए आवेदन के महज एक सप्ताह के भीतर नया राशनकार्ड मिल गया। वहीं, कोटा ब्लॉक के मंगल सिंह बैगा को 24 घंटे के भीतर ट्राइसाइकिल मिली।
तेलीटोला में प्राथमिक शाला भवन के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे बच्चों की पढ़ाई में होने वाली कठिनाई अब समाप्त हो जाएगी।
महासमुंद जिले के मनोहर सिंह पटेल को आयुष्मान कार्ड मिलने में तकनीकी कारणों से देरी हो रही थी, लेकिन उनका आवेदन तत्काल निस्तारित कर दिया गया।
राजनांदगांव जिले के भारती देवांगन को श्रमिक कार्ड और रायपुर जिले के विकास मिश्रा को लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी कर दी गई। इस अभियान के तहत राशन कार्ड और ट्रायसायकल जैसी समस्याओं का भी त्वरित समाधान किया गया है।
सुशासन तिहार के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर नागरिक की समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल रही है।