अन्नदाताओं से 77 लाख से अधिक की ठगी, 7 गांव के 22 किसान को लगाया चूना

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले में किसानों के साथ लाखों रुपए के ठगी का मामला सामने आया. शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के 7 गांव से 22 किसान थाना पहुंचकर आरोपी आशीष अग्रवाल के खिलाफ लिखित शिकायत की और एक माह पहले किसानो से धान खरीद कर उसकी राशि देने मे आनाकानी कर रहा हैं और आरोपी ने किसानो को फर्जी चेक सौप दिया हैं, इस मामले मे कोतवाली पुलिस जांच कर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में हैं.

जांजगीर चांपा जिले मे ठगी का मामला एक के बाद एक उजागर होने लगा है, ताज़ा मामला किसानो के धान के बदले फर्जी चेक देने का मामला है, कोतवाली थाना क्षेत्र के पनगवा, भडेसर, बनारी जैसे सात गांव मे धान का व्यापार करने वाला आशीष अग्रवाल ने किसानो के साथ धोखा धड़ी की, उसने एक माह पहुंने किसानो के घर जा कर उनसे ग्रीष्म कालीन धान अच्छे दाम मे खरीदने का भरोसा दिलाया,, किसानो ने 23 सौ रूपये प्रति क्विंटल की क़ीमत से अपना धान आशीष अग्रवाल की दी दी उसके बदले मे आशीष ने किसानो को थोड़ी थाड़ी नगर राशि दी और चेक देते हुए एक माह मे सभी का भुगतान करने का भरोसा दिलाया,, और किसानो से दूरी बनाने लगा,,, किसान उससे मिलने की कोशिश करता तो बाहर हूं… कह कर नहीं मिलता था,, किसानो को दी गई चेक भी फर्जी निकली जिससे किसान परेशान हो गए और पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली थाना मे लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,,

शनिवार को किसानो ने आशीष अग्रवाल को बाजार मे देखा और उसे पकड़ कर कोतवाली थाना लाए,लेकिन आरोपी ने थाना प्रभारी के सामने किसानो का पैसा लौटने का वादा किया और किसानो को लेकर रजिस्ट्री के कागजात बनवाने वकील के पास पहुंचा और बहाना बना कर वहां से फरार हो गया,,जिसके बाद से किसान कोतवाली थाना मे fir करने के मांग को लेकर दिन भर डटे रहे और देर रात कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मिले आवेदन कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आशीष अग्रवाल के खिलाफ हुए शिकायत मे कोतवाली थाना क्षेत्र के 7 गांव से 22 किसानो ने लिखित शिकायत देकर 77 लाख रूपये का फर्जी चेक की प्रति कोतवाली पुलिस को सौपा हैं, किसानो का दावा हैं ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा, उन्होंने आरोपी से अपना पैसा वापस दिलाने और न्याय की गुहार लगाई हैं,

Exit mobile version