किसानों को सिंचाई योजनाओं का लाभ मिले : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने के दिए निर्देश
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करने और किसानों को योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं का रखरखाव और मरम्मत समय पर होनी चाहिए, ताकि खेतों तक पानी ठीक से पहुंचे। उन्होंने अफसरों को नियमित फील्ड विजिट करने और जल अपव्यय रोकने के सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री साय ने नहरों से पानी की बर्बादी रोकने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने की बात कही। साथ ही अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए जल पहुंचाने की योजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि योजना की क्षमता और असली उपयोग के बीच फर्क कम किया जाए।
बस्तर और सरगुजा में अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन बड़ी योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए ताकि किसानों को समय पर पानी मिल सके। उन्होंने केंद्र सरकार से सहायता पाने के लिए प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा।
राज्य के 26 ऐसे विकासखंड, जहां भू-जल संकट है, वहां नई योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विभागीय सचिव राजेश टोप्पो, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उइके समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।