Uncategorized

Farmers Protest: 1 साल बाद आखिरकार आंदोलन खत्म, 11 दिसंबर से दिल्ली बॉर्डर से वापस लौटेगे आंदोलनकारी

नई दिल्ली। (Farmers Protest) किसान मोर्चा ने लंबी बैठक के बाद घर वापसी का फैसला लिया है. एक साल बाद आखिरकार आंदोलन खत्म हो चुका है. किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि हम सरकार को झुकाकर वापस जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को किसान मोर्चा की फिर बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. किसान वापसी के ऐलान के बाद 11 दिसंबर से दिल्ली बॉर्डर से किसान लौटेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर से किसान 11 दिसंबर से हटने शुरू करेंगे. उसके बाद 13 दिसंबर को अमृतसर में हरमिंदर साहिब पर मत्था टेकेंगे. वहीं, 15 दिसंबर से पंजाब के टोल प्लाजा पर डटे हुए किसान भी हट जाएंगे.

UP चुनाव को लेकर दिल्ली में प्रियंका की महत्वपूर्ण बैठक, छत्तीसगढ़ के ये विधायक होंगे शामिल, मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

तिरपाल, बिस्तर को ट्रकों-ट्रैक्टरों में रखना शुरू

दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने भी ‘घर वापसी’ की तैयारी शुरू कर दी है. किसानों ने बॉर्डर पर बनाए अपने टेंट को उखाड़ना शुरू कर दिया है और तिरपाल, बिस्तर को ट्रकों-ट्रैक्टरों में रखना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है, इसलिए अब वो वापस लौट रहे हैं.

Ambikapur: असहाय होने के बजाय दुसरों की सहायता कर रहा है पंकज, मनरेगा में लोगो की प्यास बुझाने का काम कर रहा दिव्यांग

32 किसान संगठनों ने घर जाने का प्रस्ताव

वहीं, पंजाब के 32 किसान संगठनों ने घर जाने का प्रस्ताव रखा है. पंजाब के किसान 11 दिसंबर से घर वापसी शुरू करेंगे. प्रस्ताव के मुताबिक, किसान 11 दिसंबर को बॉर्डर से निकलेंगे और 13 दिसंबर को अमृतसर के हरमिंदर साहिब पहुंचेंगे. किसान संगठनों ने टोल प्लाजा को भी मुक्त करने का प्रस्ताव किया है. पिछले साल सितंबर से ही किसान संगठनों ने पंजाब के सभी टोल प्लाजा को फ्री कर दिया था.

Related Articles

Back to top button